Best Short Motivational Story In Hindi For Success 2023

Short Motivational Story In Hindi For Success: एक बार की बात है, एक गुरूकुल मे कुछ बच्चे अपने गुरू के पास पढ़ रहे थे। गुरू अपने सभी शिष्यों को बहुत अच्छे से समझा रहे थे और पढ़ा रहे थे। लेकिन काफी समझाने के बाद भी एक लड़का कुछ समझ नहीं पाया। 


Short Motivational Story In Hindi For Success


गुरू ने गुस्से मे बच्चे को अपनी हथेली दिखाने को कहा। गुरू ने बालक का हाथ देखकर उसे पढाई छोड़कर घर जाने को कहा। क्योकि उस बालक के हाथ मे शिक्षा की रेखा ही नहीं थी। फिर तभी बच्चे ने एक छोटा चाक़ू निकाला और अपने हाथ पर गहरा निशान बना दिया। और कहा कि अब तो मेरे हाथ मे भी पढाई की रेखा है गुरू जी। तो क्या मे अब पढ़ सकता हु? 


बच्चे की हिम्मत को देखकर गुरू ने कहा, तुम्हे पढाई करने से कोई नहीं रोक सकता। यह बालक कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध साहित्यकार महर्षि पणिनी थे। जिन्होंने संस्कृत व्याकरण पर अनेक पुस्तके लिखी। 



2nd Story-


Best Short Motivational Story In Hindi For Success


एक बार एक आदमी ने एक डेरे (camp) मे बहुत से हाथियों को एक छोटी रस्सी से बंधे हुए देखा। रस्सी बहुत कमज़ोर थी, फिर भी हाथी उसे तोड़कर भागने की कोशिश नहीं कर रहे थे। डेरे के मालिक ने उसे बताया कि उसने बचपन से ही इतनी छोटी रस्सी से हाथियों को बांध रखा है। 


बचपन मे हाथियों के लिए इस रस्सी को तोडना कठिन था, बड़े होकर हाथियों ने स्वीकार कर लिया की वे इस रस्सी को कभी तोड़ नहीं पायंगे। इसलिए हाथियों ने इस रस्सी को तोडना का प्रयास बंद कर दिया। 


इस तरह मनुष्य भी अपने जीवन की कुछ असफलताओं के बाद यह यकीन कर लेता है की वह कभी जीत नहीं पाएगा। 

या उन्होंने पहले कभी ऐसा देखा है की किसी को किसी चीज़ मे नुक्सान हुआ हे, तो यह भी उसको नहीं कर पायंगे। 


आपको यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए, कि अगर कोई पत्थर, हथोड़े के 100वी वार से टूटता है तो इसका मतलब यह कभी नहीं हुआ कि पहला वार बेकार था। आपको अपने लक्ष्यों और सपनो को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। 

एक दिन आप निश्चित रूप से इतने सक्षम होंगे कि आप अपने लक्ष्ये को प्राप्त कर सकेंगे। 



Hello दोस्तों, आप को ये 'Short Motivational Story In Hindi For Success' कैसी लगी? Comment करके आप हमे बताये। अगर पसंद आई है तो like और share ज़रूर करें। ओर Motivational Story पढ़ने के लिए हमें Follow ज़रुर करें। Thanks !


Follow पर click करके हमें follow करे। 


Also Read - 


No comments